GB WhatsApp क्या है और कैसे डाउनलोड करें 2023

क्या आप भी अपने पुराने व्हाट्सएप के Features से बोर हो चुके हो और कुछ नए फीचर्स को ट्राई करना चाहते हो लेकिन नॉर्मल व्हाट्सएप में कुछ ज्यादा अच्छे फीचर्स अभी उपलब्ध नहीं है.

लेकिन एक व्हाट्सएप व्हाट्सएप है जिसमें आप बहुत सारे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हो यहां तक आप अपने हिसाब से इस व्हाट्सएप को कस्टमाइज भी कर सकते हो इस व्हाट्सएप को हम कहते हैं GB Whatsapp .

तो दोस्तों आज के साड़ी कल में हम आपको बताएंगे कि जीबी व्हाट्सएप क्या है और आप कैसे जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हो,तो बिना किसी देरी के करते हैं इस आर्टिकल को शुरू बिना किसी देरी के करते हैं इस आर्टिकल को शुरू .

GB WhatsApp Kya Hai?

GB व्हाट्सएप एक तरीके का व्हाट्सएप ही है लेकिन जैसे कि नॉर्मल व्हाट्सएप में हम लिमिटेड फीचर्स का ही इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जीबी WhatsApp के जरिए हम व्हाट्सएप के कई अनोखे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही साथ हम चैटिंग experience को मजेदार बना सकते है .

GB WhatsApp मैं आप अपने हिसाब से व्हाट्सएप की थीम को भी बदल सकते हो साथ ही साथ आप उसकी कुछ सेटिंग्स को चेंज कर कर कुछ ऐसे अनोखे फीचर्स कभी फायदा उठा सकते हो जो कि नॉर्मल व्हाट्सएप में आपको नहीं मिलते हैं .

तो अभी हमने जाना की GB WhatsApp क्या है तो चलिए अब यह जान लेते हैं कि आप किस तरीके से जीबी व्हाट्सएप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल या फिर डाउनलोड कर सकते हो .

GB WhatsApp Kaise Download Kare?

अगर आप भी व्हाट्सएप के कुछ अनोखे फीचर्स को एक्सपीरियंस करना चाहते हो तो आपको भी जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन क्या आप सोच रहे हो कि आप जीबी व्हाट्सएप को कहां से डाउनलोड करें.

  • अगर आपको भी अपने मोबाइल फोन में जीबी व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना है तो नीचे दिए गए लिंक पर आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड बाय इंस्टॉल कर सकते हो. 
  • GB WhatsApp यहां से डाउनलोड करें.
  • ऐसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको https://gbapps.net/download-gbwhatsapp-apk/ वेबसाइट में ले जाएगा जहां से आप अपना GB व्हाट्सएप को डाउनलोड करना शुरू करेंगे .
  • डाउनलोड करने से पहले आपको अपने phone की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी वाले सेक्शन में अननोन सोर्स को enable करना है. 
  • इतना करने के बाद आप अपनी डाउनलोडिंग को शुरू कर सकते हो कुछ देर बाद आपके मोबाइल फोन में GB WhatsApp डाउनलोड हो जाएगा. 
  • उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हो और साथ ही साथ आप अपने GB व्हाट्सएप को Customize कर सकते हो हार GB व्हाट्सएप की अनोखी Features का फायदा उठा सकते हो. 

आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को आपने ध्यान पूर्वक फॉलो करा होगा और अपने मोबाइल फोन में GB WhatsApp व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर लिया होगा यदि ऊपर बताए गए किसी भी steps में आपको परेशानी आई हो तो आप हमें कमेंट करने पूछ सकते हो. 

चलिए अब GB  व्हाट्सएप एप्लीकेशन के कुछ जरूरी details के बारे में जानते हैं. 

 

App का नाम  GBWhatsApp Apk
App Name GBWhatsApp APK
Android Version 4.3 and Above
Version Latest Version
Total Downloads 95,000,000+
size 51.1MB
Download  GB WhatsApp

 

इसे भी पढ़ें:- किसी भी Number/Sim ki call details/history कैसे निकालें-2023

Conclusion

अकबर हम और आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करते ही हैं लेकिन उस व्हाट्सएप में कुछ खास फीचर्स उपलब्ध नहीं है वही एक व्हाट्सएप ऐसा भी है जिसमें आप अपने हिसाब से व्हाट्सएप को कस्टमाइज करके और उसके अनोखी फीचर्स का आनंद उठा सकते हो.

इस व्हाट्सएप को कहते हैं जीबी व्हाट्सएप जीबी व्हाट्सएप एप को प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा अगर आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो हमने इस आर्टिकल के ऊपर आपको जीबी व्हाट्सएप का लिंक दिया  जिसके जरिए आप आसानी से जीबी व्हाट्सएप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हो.

आशा करता हूं कि आज के इस आर्टिकल से आपको जरूर कुछ नया जानने को मिला होगा ऐसे ही और व्हाट्सएप के features के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हो. 

FAQs

GB व्हाट्सएप क्या है ?

नॉर्मल व्हाट्सएप की तरह ही जीबी व्हाट्सएप भी एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों पर सुधारों से बातें कर सकते हो लेकिन जीबी व्हाट्सएप नॉर्मल व्हाट्सएप के मुताबिक काफी ज्यादा फीचर्स के साथ आता है इसीलिए काफी ज्यादा लोग जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.

GB व्हाट्सएप कहां से डाउनलोड करें ?

GB व्हाट्सएप नॉर्मल व्हाट्सएप की तरह play store में अवेलेबल नहीं है अगर आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो हमने अपने आर्टिकल में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिया  है जिसके जरिए आप जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हो .

 

Leave a Comment