Deleted Photo Or Video wapas kaise laye: क्या आप भी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हो और आपका भी मोबाइल फोन से कोई वीडियो या फिर फोटो गलती से डिलीट हो चुका है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि अब उन डिलीटेड फोटो और वीडियो को किस प्रकार वापस लाया, तो इसमें आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से अपने मोबाइल फोन से डिलीट एक फोटो और वीडियो को वापस ला सकते हो वह भी बड़ी आसानी से इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनके जरिए आप अपनी कोई भी डिलीटेड फोटो या फिर वीडियो को अपने मोबाइल फोन में फिर से वापस ला सकते हो चलिए जानते हैं कि ऐसा कैसे कर सकते हो
Deleted Photos और Videoes को वापस कैसे लाएं?
दोस्तों जैसे कि आप सब जानते ही हैं यह मोबाइल का जमाना है जहां बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है जहां हम अपने मोबाइल फोन में काफी ज्यादा फोटोस और वीडियोस को रखते हैं लेकिन कभी गलती से वह फोटो delete हो जाती है।
तो हम बहुत परेशान हो जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने मोबाइल फोन में deleted फोटो को वापस ला सकते हो चलिए जानते हैं किस प्रकार से डिलीट फोटो को अपने मोबाइल फोन में वापस ला सकते हो।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको कुछ एप्लीकेशंस के बारे में बताएंगे जो कि बहुत आसानी से Deleted Photo Or Video wapas recover कर सकते हैं।
Diskdigger photo recovery app से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करें?
दोस्तों हमने ऊपर App दिए हैं जिनके जरिए आप अपने मोबाइल फोन से Deleted फोटो और वीडियो को वापस से अपने मोबाइल में ला सकते हो, तो दोस्तों यहां तक तो हमने जाना कि कौन से एप्लीकेशन है जिनके जरिए आप अपने मोबाइल फोन में वापस से डिलीटेड फोटोज को ला सकते हो तो चलिए अब जानते हैं कि आप किस तरीके से अपने मोबाइल फोन में डिलीट फोटो को वापस ला सकते हो नीचे बताए गए तभी steps को आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
- अपने मोबाइल फोन से डिलीट इट फोटोस और वीडियोस को वापस लाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल play store में चले जाना है उसके बाद Diskdigger photo recovery app यह सर्च करना है।
- इतना करने के बाद आपको सबसे पहले ही यह एप्लीकेशन दिख जाएगा आपको सीधे वहां से इंस्टॉल कर लेना है।
- जैसे ही आपके मोबाइल फोन में Diskdigger photo recovery app एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए आपको अपने मोबाइल फोन में यह एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
- इतना करने के बाद आपको सभी permission दे देनी है और Start basic Scan पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप Start basic Scan पर क्लिक करते हो आपके फोन में जितनी भी photos और वीडियोस डिलीट हुई है यह एप्लीकेशन इन सब चीजों को स्कैन करके आपके सामने रख देता है।
- यह सब करने के बाद आपको यदि फोटो को वापस से अपने फोन में रिकवर करना है वह फोटो को सेलेक्ट करके आप recover के बटन पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप रिकवर के बटन पर क्लिक करोगे तो आपसे यह एप्लीकेशन पूछेगा कि आपको किस जगह यह फोटो रिकवर करवानी है आप location सेट कर कर recover का बटन दबा दें।
आशा करता हूं कि आप ने सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके अपनी डिलीटेड फोटो और वीडियो को आसानी से वापस अपने मोबाइल फोन में रिकवर कर लिया होगा यदि ऊपर बताएगा किसी भी स्टाफ में आपको परेशानी आई हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हो हम जल्द से जल्द उसका समाधान आपके सामने लाएंगे।
Conclusion:
आशा करता हूं कि आपने इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए जरूर कुछ नई जानकारी प्राप्त की होगी बहुत सारे लोग अपने फोन से गलती से फोटोस डिलीट करने के बाद परेशान होते हैं और उन्हें पता नहीं होता है कि वह डिलीटेड फोटोज को वापस से रिकवर कैसे कर पाए इसीलिए आज किस ब्लॉक पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप किस तरीके से Deleted Photo Or Video Wapas Laye
अभी एंड्रॉयड और मोबाइल से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को मैसेज कर सकते हो साथी साथ अगर आपको किसी भी तरह के की परेशानी उत्पन्न होती है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हो।
DOWNLOAD APP
FAQs
क्या डिलीट photo और video को वापस लाया जा सकता है?
हां, डिलीट फोटोस और वीडियोस को आसानी से वापस लाया जा सकता है इसके एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी Diskdigger photo recovery app इस ऐप की मदद से आप रिलेटेड फोटो और वीडियो को वापस recover कर सकते हो।